परकोटा गणेश मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव बुधवार को

0
248
Paush Bada Mahotsav at Parkota Ganesh Temple on Wednesday
Paush Bada Mahotsav at Parkota Ganesh Temple on Wednesday

जयपुर। चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव व भजन संध्या बुधवार, 8 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा ।मंदिर महंत अमित शर्मा ने बताया कि इस पावन अवसर पर बुधवार को गणेश जी का ब्रह्ममुहूर्त में गणपति की पूजा अर्चना कर पंचामृत, एवं गंगाजल से भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी।

प्रथम पूज्य की फूलों की आकर्षक झांकी सजाकर पौष बड़ों के भोग में दाल के बड़े, सूजी का हल्वा, व आटे गुड के पुए व सब्जी, पुड़ी का भोग लगाया जाएगा। संत महंतों के सानिध्य में बैंड बाजे ढोल लवाजमे के साथ 108 थालो से प्रथम पूज्य की आरती की जाएगी इस मौके पर मंदिर प्रांगण में भजन संध्या आयोजित की जाएगी।

जिसमें भजन गायक भगवान गणपति का गुणगान करेंगे भक्तजनों को दोंना प्रसादी के रूप में पौष बड़े का प्रसाद वितरित किया जाएगा । आयोजन के तहत पूरे मंदिर परिसर को विशेष लाइटिंग से सजाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here