मोती डूंगरी गणेश मंदिर में मनाया गया पौष बड़ा महोत्सव

0
265
Moti Dungri Ganesh Temple
Moti Dungri Ganesh Temple

जयपुर। मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पौष बड़ृा महोत्सव बुधवार को मनाया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तगणों मंदिर प्रांगण पहुंचे और महोत्सव का आनंद उठाते हुए पौष बड़ा प्रसादी ग्रहण की।

पौष बड़ा महोत्सव में प्रथम पूज्य गणपति बाबा का पंचअमृत से अभिषेकर कर उनहे नवीन पोशाक धारण करवाई गई। जिसके पश्चात स्वर्ण मंडित मुकुट पहनाया गया। बाबा का भव्य श्रृंगार कर उन्हे फूलों के सिंहासन पर विराजमान कराया गया और बाबा को बडे और हलवे का भाग अर्पण किया गया। गणपति बाबा को भोग अर्पण करने के पश्चात दोना प्रसादी का वितरण किया गया। जो दोपहर 112 बजे से रात्रि 9 बजे तक जारी रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here