छोटीकाशी के विभिन्न मंदिरों में रही पौष बड़ा महोत्सव की धूम

0
288
Lakhhi Paush Big Festival at Bengali Baba Ashram on 31st December
Lakhhi Paush Big Festival at Bengali Baba Ashram on 31st December

जयपुर। छोटीकाशी में रामगंज स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर सहित कई मंदिरों में रविवार को पौषबड़ा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर प्रभु का दरबार सजाया गया और भजन,संकीर्तन का आयोजन भी संपन्न हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पौषबड़ा प्रसादी ग्रहरण की। रामगंज बाजार, कांवटियों का रास्ता स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में रविवार को श्री कृष्ण सखा ग्रुप के तत्वावधान में भाव भक्ति संकीर्तन संपन्न हुआ।

मंदिर महंत लोकेश मिश्रा के सानिध्य में तथा प्रख्यात भजन गायिका शालू मिश्रा के निर्देशन में दोपहर दो से शाम छह बजे तक श्याम प्रभु का दरबार सजाकर संकीर्तन किया गया । इस मौके पर श्याम प्रभु की झांकी सजाई जाएगी और उन्हे फूल बंगले में विराजमान किया गया। जिसके पश्चात उन्हे पौषबड़े,हलवा आदि का भोग अर्पण कर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण कि गई।

नारायण चरण पादूका मंदिर:- मुरलीपुरा स्कीम स्थित नारायण चरण पादूका मंदिर में रविवार को पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर महंत पंडित उत्तम शर्मा ने बताया कि संत नारायण दास महाराज की चरण पादूका का पंचामृत अभिषेक कर उन्हे पुष्पाजंलि अर्पित की गई। भोग अर्पित कर उनकी महाआरती का आयोजन भी किया गया। जिसके पश्चात शाम 6 बजे से भक्तों को प्रसादी वितरित की गई।

श्री चिंता हरण काले हनुमान मंदिर:- न्यू सांगानेर रोड पर पटेल मार्ग के सामने प्रजापति विहार कॉलोनी स्थित मंदिर श्री चिंता हरण काले हनुमान जी में रविवार को महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज के सानिध्य में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुगंधित फूलों की झांकी सजाई गई। जिसके पश्चात दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सीताराम नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। 5 बजे से 9 बजे तक संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। जिसके बाद बाद पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया।

राधा गोविंद मंदिर-मुरलीपुरा:- मुरलीपुरा की शिवपुरी स्थित राधा गोविंद मंदिर में रविवार को सुबह दस से दोपहर एक बजे तक रामधुनि और शाम चार बजे से पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ । मंदिर के पुजारी कृष्णा शर्मा ने बताया कि शिवपुरी विकास समिति की ओर से आयोजित पौष बड़ा महोत्सव में श्री अंग सेवी, श्री रिद्धि, सिद्धि, उत्तर मुखी गणेशजी महाराज, श्री राधागोविंद जी, श्रीरामचंद्र, जानकी माताजी, शिव जी और पूर्व मुखी हनुमान जी महाराज की पूजा-अर्चना कर पौष बड़ा प्रसादी का भोग लगाया गया ।

अमरापुर स्थान जयपुर में विशाल पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन

आस्था के पावन स्थान श्री अमरापुर स्थान जयपुर में महर्षि आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊराम महाराज का मासिक जन्मोत्सव चौथ पर्व रविवार को श्रद्धा भाव से मनाया गया। उत्सव के उपलक्ष में प्रातः काल नित्य नियम प्रार्थना, संत महात्माओं द्वारा भजन संकीर्तन आचार्य की महिमा का गुणगान, आरती आदि कार्यक्रमों हुआ ।

सायंकाल के समय महिला मंडल के तत्वाधान में सामूहिक चालीसा का पाठ एवं संतों के सानिध्य में संगीतमय ब्रह्म दर्शनी का पाठ किया गया। चौथ महोत्सव पर गुरुकुल के बटुक ब्राह्मणों के सानिध्य में स्वस्ति वाचन पाठ हुआ।आरती के पश्चात आचार्य श्री के विग्रह के समक्ष 56 भोग थाल अर्पित कर विश्व शांति के कल्याण की प्रार्थना की गई । समाधि स्थल श्री मंदिर को सुंदर ऋतु पुष्पों से श्रृंगार कर मंदिर प्रांगण में आकर्षक रंगोली बनाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here