दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में पौष बड़ों का आयोजन

0
233
Paush Bada organized in Dakshin Mukhi Balaji temple
Paush Bada organized in Dakshin Mukhi Balaji temple

जयपुर। दादी का फाटक,नाहर वाली ढ़ाणी,सरकारी स्कूल में शनिवार को विशाल पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें दक्षिण मुखी बालाजी को दाल की पकौड़ी, हलवा का भोग अर्पण कर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी परोसी गई। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इससे पूर्व मंदिर परिसर में सामूहिक सुन्दर काण्ड व भजनों का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर लोकेंद्र सिंह, गिरधारी सिंह, महावीर सिंह, शक्ति सिंह,गजेन्द्र सिंह, एडवोकेट शत्रुघन सिंह,मंहत महेंद्र कुमार शर्मा,नेमीचंद, राजेन्द्र जी कुमावत,मंगलचंद, राजू जी, अनिला चौधरी (प्रधानाअध्यापिका) शुभम जैन, गजू,शालिनी दाधीच,रामेश्वरी देवी, कृष्णा देवी,आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here