श्री महालक्ष्मी मंदिर में लगाया पौष बड़ों का भोग

0
138
Paush Bada Prasad was offered in Shri Mahalakshmi Temple
Paush Bada Prasad was offered in Shri Mahalakshmi Temple

जयपुर। नाहरगढ़ रोड स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में महंत धर्मेश महाराज के सानिध्य में पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना कर नवीन चुनरी की पोशाक धारण करा कर सुहाग की वस्तुएं अर्पित की सुगंधित फूलों से आकर्षक श्रृंगार कर फूल बंगला झांकी सजाई माता को हलवे बड़े पूड़ी सब्जी और गर्म तासीर वाले व्यंजनों का भोग लगा कर 111 दीपको से श्रद्धालुओं ने माता की आरती की ।

आरती के पश्चात हजारों की संख्या में भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की देर रात तक श्रद्धालुओं ने झांकी के दर्शन कर देश प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की । इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को लाइटों से सजाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here