साईं बाबा को लगाया पौष बड़े का भोग

0
159

जयपुर। बापू नगर में स्थित साईं मंदिर में गुरुवार को पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण को रंग -बिरंगे फूलों और लाईटों से सजाया गया। गुरुवार सुबह साईं नाथ को दूध से चरण अभिषेक किया गया। जिसके पश्चात उन्हे नवीन पोशाक धारण करवाई गई। जिसके बाद उनका फूलों से श्रृंगार कर फूल बंगले में विराजमान किया गया।

5 सौ किलों गाजर का हलवा और 251 किलों दाल के पौष बड़ों का लगाया भोग

पौष बड़ा महोत्सव में मंदिर परिसर में 5 सौ किलों गाजर का हलवा और 251 किलों दाल के पौष बड़ों को साईं बाबा को भोग लगाया गया। श्वेता शर्मा ने बताया साईं बाबा की आरती के बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसके पश्चात साईं बाबा को भोग अर्पित करने के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तगणों ने प्रसादी ग्रहण की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here