नव दुर्गा शक्तिपीठ शक्ति धाम में पौषबड़ा महोत्सव

0
376
Paushabada Festival in Nav Durga Shaktipeeth Shakti Dham
Paushabada Festival in Nav Durga Shaktipeeth Shakti Dham

जयपुर। पीतल फैक्ट्री बनीपार्क स्थित श्री रतना अपार्टमेंट नव दुर्गा शक्तिपीठ शक्ति धाम में पौषबड़ा प्रसादी का आयोजन हुआ। शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर महंत सद्गुरु जय जी महाराज ने बताया कि माता का पंचामृत से अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई । माता को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं भेंट की । इस मौके पर भक्तों के द्वारा दुर्गा सप्तशती के पाठ हवन यज्ञ हुआ। राधा दामोदर जी के मंदिर मे माता का फूलों से भव्य दरबार सजाकर भजन संध्या का आयोजन हुआ।

भजन गायको ने भजनों के माध्यम से माता गुणगान किया। माता को हलवे बड़े का भोग लगाकर हजारों की तादात में भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम मे सरस निकुंज के अलबेली माधुरी शरण महाराज, प्रवीण भैया, गोविंद देव जी के अंजन कुमार गोस्वामी ,मानस गोस्वामी, काले हनुमान मंदिर चांदी की टकसाल, महंत गोपाल दास महाराज चिंताहरण काले हनुमान मंदिर के महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज घाट के हनुमान मंदिर के सुदर्शनाचार्य महाराज कथावाचक राजेश्वर महाराज गीता गायत्री मंदिर के राजकुमार चतुर्वेदी निर्मलानंद जति महाराज डीवाईएसपी नरेश कुमार सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा चांदपोल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल एसएनजी ग्रुप के सत्यनारायण गुप्ता चांदपोल व्यापार मंडल के सचिव घनश्याम भूतड़ा ने माता की पूजा अर्चना कर महाआरती की।

श्री घनश्याम गौशाला सेवा समिति की ओर से पंडित सुभाष शर्मा शिवम शर्मा अर्जुन शर्मा हर्ष शर्मा ने पधारे हुए संत महंतों का माला दुपट्टा श्री फल शोल ओढाकर सम्मान किया । महंत जय जी महाराज ने इस मौके पर 101 असहाय गरीब तपके के लोगों को कंबल वितरित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here