मुरलीपुरा के राधा-कृष्ण मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव आयोजित

0
358
Paushabada festival organized in Radha-Krishna temple of Muralipura
Paushabada festival organized in Radha-Krishna temple of Muralipura

जयपुर। मुरलीपुरा के विकास नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में मंगलवार को विकास नगर नागरिक समन्वय समिति की ओर से पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया। समिति के सचिव राजेन्द्र दानोदिया ने बताया कि समिति के अध्यक्ष हाकिम सिंह, स्थानीय पार्षद डॉ. मीनाक्षी शर्मा सहित समिति के सभी पदाधिकारियों ने आरती कर पौष बड़ा महोत्सव का शुभारंभ किया।

इस मौके पर मंदिर के पुजारी श्याम सुंदर शर्मा के सान्ध्यि में मंदिर में विराजित राधा-कृष्ण, हनुमान जी महाराज, प्रथम पूज्य गणपति, शिव परिवार सहित अन्य सभी विग्रहों का विशेष श्रृंगार किया। गायत्री परिवार के मनु महाराज के सान्निध्य में प्रसादी का भोग लगाया गया। जय श्रीराम के जयकारों के साथ एक हजार से अधिक लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।

उधर, विकासनगर-ए स्थित श्री मंशापूर्ण शिव हनुमान मंदिर में भी पौषबड़ा महोत्सव मनाया गया। मंदिर पुजारी पं. महावीर उपाध्याय के सान्निध्य में हनुमान जी महाराज को सिंदूरी चोला धारण कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here