जयपुर। राजधानी जयपुर के बाबा हरिशचन्द्र मार्ग स्थित डबल शंकर महादेव मंदिर मे रविवार को विशाल पौषबडा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर बैण्ड-बाजों, शंख नाद, नगाडों और घंटे घडियालों के साथ भगवान शंकर की ग्यारह सौ दीपको से महाआरती उतारी जायेगी। डबल शंकर महादेव मंदिर विकास समिति के संयोजक शरद खण्डेलवाल ने बताया कि मंदिर की खूबसूरत सजावट की जायेगी और भगवान शंकर का भव्य श्रृंगार किया जायेगा।
कार्यक्रम में आठ हजार से अधिक लोगो को टेबल कुर्सियों पर बिठाकर पंगत-प्रसादी प्रदान की जायेगी। सबसे पहले संतों बच्चों और वाल्मीकि समाज के लोगों की प्रसादी होगी। शरद खण्डेलवाल ने बताया कि समिति की ओर से गत 20 वर्षो से हर वर्ष जन सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।