पौष माह में खोल के हनुमान मंदिर में पौष बड़ों की धूम

0
584

जयपुर । कड़ाके की सर्दी के बीच राजधानी के मंदिरों में पौषबड़ा प्रसादी का दौर जारी है। दिल्ली रोड स्थित खोल के हनुमान मंदिर में मंगलवार को  पौषबड़ा प्रसादी का वितरण श्रद्धालुओं में किया गया  । श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बीएम शर्मा ने बताया कि पूरे पौष के महीने में शनिवार मंगलवार को श्रद्धालुओं को निज मंदिर की ओर से हलवा और बड़े का प्रसाद वितरित किया जा रहा है।  श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि   ब्रह्मलीन राधे लाल जी चौबे की प्रेरणा से यह आयोजन मंदिर परिसर में कई वर्षों से किया जा रहा है।

इसी कड़ी में  आज भगवान को पंचामृत से अभिषेक कर नवीन चोला धारण करा कर हलवे और पकौड़ी का भोग लगाकर भक्तों को दोना प्रसादी वितरित की। इस मौके पर मंत्री अविनाश गहलोत मंदिर में पधारे और हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना कर भक्तों में पोस्ट बड़े का प्रसाद वितरित किया पौष मास में हर मंगलवार शनिवार को भक्तों को सुबह से रात तक प्रसादी के बांटने का सिलसिला कई साल से जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here