पेटीएम हुआ प्रॉफिटेबल, 123 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

0
239

मुंबई। पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड), भारत का पूर्ण-स्टैक मर्चेंट पेमेंट्स लीडर, जो एमएसएमई और एंटरप्राइजेस को सेवाएं देता है, ने Q1 FY26 के लिए अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा की है। कंपनी ने एबिटा और पैट सहित सभी प्रमुख वित्तीय मानकों पर मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी को आने वाले तिमाहियों में इन लाभ के मानकों में और सुधार की उम्मीद है।

जून तिमाही में पेटीएम ने 123 करोड़ रूपये का पैट और 72 करोड़ रुपये का एबिटा रिपोर्ट किया। कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू YoY 28% बढ़कर 1,918 करोड़ रुपये हो गया। कंट्रीब्यूशन प्रॉफिट YoY 52% बढ़कर 1,151 करोड़ रुपये रहा, और कंट्रीब्यूशन मार्जिन 60% तक पहुंचा। यह फाइनेंशियल सर्विसेज रेवेन्यू के बढ़ते योगदान, बेहतर नेट पेमेंट रेवेन्यू और डायरेक्ट खर्चों में गिरावट के चलते संभव हुआ।

नेट पेमेंट रेवेन्यू YoY 38% बढ़कर 529 करोड़ रूपये हुआ, जो उच्च गुणवत्ता वाले सब्सक्रिप्शन मर्चेंट्स की वृद्धि और पेमेंट प्रोसेसिंग मार्जिन में सुधार से प्रेरित था। फाइनेंशियल सर्विसेज रेवेन्यू YoY 100% बढ़कर 561 करोड़ रूपये पहुंचा, जो मर्चेंट लोन के विस्तार, डिफॉल्ट लॉस गारंटी (DLG) पोर्टफोलियो से ट्रेल रेवेन्यू और बेहतर कलेक्शन प्रदर्शन से प्रेरित था।

जून 2025 तक सब्सक्रिप्शन मर्चेंट्स की संख्या ऑल-टाइम हाई 1.30 करोड़ रही। डिवाइस मर्चेंट्स की वृद्धि के साथ, कंपनी ने ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बेहतर बनाते हुए डिवाइस लागत कम की है, सेल्स टीम की उत्पादकता बढ़ाई है और पूंजीगत व्यय को नियंत्रित किया है।

भारत का पूर्ण-स्टैक मर्चेंट पेमेंट्स लीडर

पेटीएम भारत का पहला और एकमात्र एआई-संचालित ओम्नी-चैनल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म है, जो हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और सेवाओं सहित एक एंड-टू-एंड टेक स्टैक प्रदान करता है। इसके माध्यम से, कंपनी का अनुमान है कि भारत में 10 करोड़ से अधिक मर्चेंट्स डिजिटल पेमेंट्स स्वीकार करेंगे, जिनमें से 40-50% को बिजनेस संचालन के लिए सब्सक्रिप्शन-आधारित सेवाओं की जरूरत होगी।

भारत के फिनटेक स्पेस में एआई को शुरुआती और आक्रामक रूप से अपनाने वालों में से एक, पेटीएम ने हर उत्पाद और सेवा यात्रा में एआई को एकीकृत किया है—चाहे वह मर्चेंट ऑनबोर्डिंग हो या ट्रांजैक्शन मॉनिटरिंग—जिससे ग्राहक अनुभव और परिचालन उत्कृष्टता दोनों सुनिश्चित होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here