जयपुर में पीबीपार्टनर्स का शानदार प्रदर्शन – हेल्थ इंश्योरेंस बिज़नेस 108 प्रतिशत बढ़ा और पार्टनर नेटवर्क 5 गुना हुआ

0
36
PBPartners' impressive performance in Jaipur
PBPartners' impressive performance in Jaipur

जयपुर। पॉलिसीबाज़ार की पीओएसपी शाखा, पीबीपार्टनर्स ने जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के स्वास्थ्य बीमा बाज़ार में पीबीपार्टनर्स द्वारा दर्ज की गई जबरदस्त वृद्धि और विस्तार के बारे में बताया गया. ग्राहकों के बीच बढ़ती जागरूकता और तेज़ी से बढ़ते एजेंट नेटवर्क के साथ, पीबीपार्टनर्स के लिए राजस्थान विकास के एक मुख्य स्तंभ के रूप में उभरा है।

पीबीपार्टनर्स के नेशनल सेल्स हेड, स्वास्थ्य बीमा, नीरज अधाना ने कहा कि, पिछले एक साल में, विस्तृत स्वास्थ्य सुरक्षा की जागरूकता तेजी से बढ़ी है। राजस्थान में 121 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि दर्ज हुई, वहीं जयपुर में 108 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इस वृद्धि में ग्राहकों की ज्यादा कवरेज की मांग तथा हमारे मजबूत पीओएसपी एजेंट नेटवर्क ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

गौरव गोस्वामी, बीयू हेड – स्वास्थ्य बीमा, पीबीपार्टनर्स ने कहा कि, आजकल परिवार इलाज के बढ़ते खर्च और स्वास्थ्य की दीर्घकालिक लागत को लेकर काफी सतर्क हो गए हैं। इसलिए उनका रुझान 1 करोड़ रूपए के स्वास्थ्य कवर, सुपर टॉप-अप और संबंधित राइडर्स की ओर बढ़ता जा रहा है। ओपीडी, गंभीर बीमारी, पहले दिन से पीईडी कवर और उपयोग की वस्तुओं के कवर जैसे एड-ऑन में भी तेजी आ रही है। इससे प्रदर्शित होता है कि जहाँ एक तरफ जागरूकता बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ वित्तीय सुरक्षा के प्रति दीर्घकालिक दृष्टिकोण भी बदल रहा है।

राज्य में वित्त वर्ष 2025 में स्वास्थ्य बीमा व्यवसाय ने 121 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अकेले जयपुर में वित्त वर्ष 2024 के मुकाबले 108 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। वित्त वर्ष 2025 में जयपुर में पार्टनर्स 5 गुना बढ़े, जिससे पीबीपार्टनर्स के लिए तेजी से विकासशील बाजार के रूप में इसकी भूमिका और मजबूत हुई।

वर्तमान में, पीबीपार्टनर्स राजस्थान में अपने 1,500 से ज़्यादा एजेंट पार्टनर्स के साथ 278 पिनकोड्स में सेवाएं देता है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 25 के अंत तक 4,000 से ज़्यादा पार्टनर्स तक पहुँचना है। जयपुर पीबीपार्टनर्स के लिए विकास के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है, जहाँ यह ब्रांड अपने 700 से ज़्यादा पार्टनर्स के माध्यम से 129 पिनकोड्स में अपनी सेवा प्रदान करता है। वर्ष के अंत तक एजेंट पार्टनर्स की संख्या बढ़ाकर 1,000 से अधिक करने की योजना है।

जयपुर में झोटवाड़ा, मानसरोवर, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, आमेर रोड, गोविंद नगर, जगतपुरा, मालवीय नगर और श्याम नगर आदि जगहों पर स्वास्थ्य बीमा की मांग सबसे अधिक तेजी से बढ़ रही है।

सुगम क्लेम सहायता- पीबीपार्टनर्स ने अपनी पोस्ट-सेल सेवा को मजबूत करने के लिए एक समर्पित क्लेम टीम तैयार की है, जो नेटवर्क अस्पतालों और बीमा कंपनियों के साथ काम करते हुए तीव्र और सुगम सेटलमेंट संभव बनाती है। पीबीपी मित्रा 1800 120 800 पर शुरू किया गया, यह वन-स्टॉप समाधान एजेंट पार्टनर्स को ऑनबोर्डिंग, पॉलिसी और सेवा संबंधी सवालों के जवाब हाथों-हाथ प्रदान करता है। रिन्यूअल कमीशन गारंटी सर्टिफिकेट ऑफ एश्योरेंस द्वारा समय पर कमीशन भुगतान प्राप्त होता है, जिससे पार्टनर्स के लिए दीर्घकालिक, पेंशन-तुल्य आय सुनिश्चित होती है। क्लब लॉयल्टी प्रोग्राम यह नया त्रैमासिक सम्मान कार्यक्रम सबसे बेहतर परफॉरमेंस देने वाले एजेंट पार्टनर्स को विशेष प्रोत्साहन और लाभ प्रदान करता है, ताकि वो पूरे साल उत्साह के साथ काम कर सकें।

पीबीपार्टनर्स अपने पार्टनर्स को सशक्त बनाकर, सेवा और क्लेम सपोर्ट को मजबूत करके, तथा इनोवेटिव प्रोग्राम्स की मदद से राजस्थान में स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में परिवर्तन ला रहा है, ताकि गुणवत्तापूर्ण, किफायती स्वास्थ्य देखभाल सुरक्षा राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा परिवारों तक पहुंच सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here