पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने परबतसर स्थित श्री वीर तेजाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की

0
259
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने वीर तेजाजी महाराज की दशमी तथा लोकदेवता श्री बाबा रामदेव
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने वीर तेजाजी महाराज की दशमी तथा लोकदेवता श्री बाबा रामदेव

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने वीर तेजाजी महाराज की दशमी तथा लोकदेवता श्री बाबा रामदेव जी की जयंती के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी तथा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर इस अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर राजस्थान प्रदेश की उन्नति एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

डोटासरा प्रातः 10.30 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 01.00 बजे अजमेर जिले के सुरसुरा ग्राम पहुंचें तथा श्री वीर तेजाजी महाराज के ऐतिहासिक वार्षिक मेले में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुए। उसके पश्चात् प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने नागौर जिले परबतसर में स्थित श्री वीर तेजाजी मंदिर में दोपहर 03.00 बजे दर्शन कर पूजा-अर्चना की। परबतसर स्थित श्री वीर तेजाजी मंदिर हेतु डोटासरा ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार में मंत्री देवस्थान विभाग रहते हुए 2 करोड़ 34 लाख रुपये की राषि मंदिर के जीर्णाेद्धार हेतु आवंटित की थी तथा जीर्णाेद्धार पश्चात्  डोटासरा आज प्रथम बार परबतसर आये जहां मंदिर समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया और इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक चांदना भी साथ उनके साथ रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here