निःशुल्क क्लॉथ वेंडिंग मशीन से आमजन को पांच रूपये में मिल रहे कपड़े का बैग

0
217

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा छः स्थानों पर निःशुल्क क्लॉथ वेन्डिग मशीन शुरू की जा चुकी है। जिसके अन्तर्गत लालकोठी सब्जी मंडी, अस्सी फुट रोड महेश नगर, थडी मार्केट मानसरोवर, मुरलीपुरा सब्जी मंडी, जगतपुरा सब्जी मंडी एवं जनता स्टोर मार्केट बापू नगर में निःशुल्क क्लॉथ वेंडिंग मशीन स्थापित की जा चुकी है।

उपायुक्त (स्वास्थ्य) ओम प्रकाश थानवी ने बताया कि क्लॉथ वेडिंग मशीन के माध्यम से पांच रूपये में आमजन को कपड़े का बैग उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही यह बैग ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाया जाता है। जिससे उन्हें सम्बल भी मिला है। उन्होंने बताया की ये मशीन सोलर-चालित है इसमे बिजली का कोई उपयोग नहीं है, इन्हें ऊर्जा की किफायत के लिए सौर पैनलों से लैस किया गया है। इन मशीनों से केवल डिजिटल भुगतान के माध्यम से कपड़े का बैग प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम ग्रेटर द्वारा लालकोठी सब्जी मंडी, अस्सी फुट रोड महेश नगर, थडी मार्केट मानसरोवर, मुरलीपुरा सब्जी मंडी, जगतपुरा सब्जी मंडी एवं जनता स्टोर मार्केट बापू नगर में निःशुल्क क्लॉथ वेंडिंग मशीन स्थापित की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here