अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए शिविर में पहुंच रहे आमजन

0
254

जयपुर। शहर के लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हेरिटेज निगम की ओर से शहरी सेवा शिविर में आमजन पहुंच रहे हैं। बुधवार को ऋषि गालव नगर सामुदायिक केंद्र और भट्टा बस्ती स्थित इंदिरा गांधी सामुदायिक केंद्र सामुदायिक केंद्र लगे कैंप में 1574 लोगों ने अपनी समस्याओं का निस्तारण कराया। हवामहल आमेर जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने बताया कि कैंप में अधिकतर लोग अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए, इसके अलावा राशन कार्ड चालू कराना, पट्टा संबंधी कार्य, सीवर लाइन कार्य, सफाई व्यवस्था की समस्या के लिए लोगों ने आवेदन किया।

अधिकतर लोगों की समस्या का समाधान मौके पर ही किया गया है। वहीं आदर्श नगर जोन उपायुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि कैंप से पहले क्षेत्र में मुनादी की गई, साथ ही जन प्रतिनिधि के सहयोग से आमजन की समस्या को सुन गया। इस अवसर पर भाजपा नेता रवि नैय्यर भी मौके पर मौजूद रहे।

वहीं, निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि अभी तक लगे कैंप में करीब 12 हजार से अधिक लोगों ने निगम सहित अन्य विभागों की विभिन्न शाखाओं में आवेदन किया है, जिनमें कारण साढ़े नौ हजार लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है। हमारी प्राथमिकता जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण की है। इस कार्य में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निस्तारण करने में लगे हुए है। गुरुवार को कैंप वार्ड 31 से 33 तक सिविल लाइन जोन कार्यालय के सामने लगेगा।

शहरी सेवा शिविर में आमजन को मिल रही ये सुविधाएं

हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि शिविर में निगम से संबंधित कार्य किए जा रहे है। जिसके अंतर्गत सफाई कार्य, स्ट्रीट लाइट रिपेयर, फेरोकवर रिपेयर, ब्लैक स्पॉट सही कराना, सीवरेज कनेक्शन, कार्यालय में पेंडिंग पत्रावलियों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार के पट्टा संबंधी कार्य, ट्रेड लाइसेंस, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन, उप विभाजन एकीकरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र, पीएम – सीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, एसबीएम 2.0 के तहत घरेलू शौचालय निर्माण जैसे कार्यों के आवेदन लिए जाएंगे और कैंप में ही निस्तारण प्रक्रिया जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here