ट्रेन में पर्स चोरी करने पर लोगों ने की चोर की धुनाई

0
267

जयपुर। जयपुर आ रही भोपाल-जोधपुर ट्रेन में लोगों ने एक चोर को पकड़कर पीट दिया। घटना की जानकारी ट्रेन के कोच में मौजूद एक यात्री ने एक्स पर पोस्ट डालकर रेलवे प्रशासन को दी। ट्रेन के दुर्गापुरा स्टेशन पर पहुंचते ही सर्च किया गया। इस दौरान चोर और पीटने वाला यात्री दोनों ट्रेन में नहीं मिले। अन्य यात्रियों से पूछताछ में वीडियो सही बताया गया। इसके बाद आरपीएफ मामले की जांच में जुटी है।

सीनियर डीएससी जयपुर भवप्रीता सोनी ने बताया कि ट्रेन नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के एस 6 कोच में बैग चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना सुबह लगभग 7 बजे की है। चोर बैक उठाकर भाग रहा था। पैसेंजर्स ने चोर को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। ट्रेन सवाई माधोपुर से जयपुर की ओर आ रही थी। उसी कोच में यात्रा कर रहे पैसेंजर ने एक वीडियो एक्स पर डालकर रेलवे के संज्ञान में लाया। वीडियो में पैसेंजर्स चोर की चप्पल से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद आरपीएफ की टीम को दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर जांच के लिए भेजा गया।

इस घटना को लेकर दुर्गापुरा स्टेशन पर आरपीएफ ने छानबीन की। लेकिन चोरी करने वाला, जिसका सामान चोरी हुआ और पिटाई करने वाला सभी बीच के किसी स्टेशन पर उतर गए। इस पूरे मामले में अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि इस तरीके का मामला सामने आया है। इस पर जांच की जा रही है। जिनके सामान की चोरी हुई है, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here