डांडियों की खनक और म्यूजिक बीट्स में थिरके लोग

0
118

जयपुर। अग्रवाल वुमन ऑर्गेनाईजेशन की ओर से रामेश्वर गार्डन सीकर रोड़ जयपुर में भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। डांडियों की खनक और म्यूजिक बीट्स ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। आयोजन के दौरान लोक संस्कृति और परंपरा का भी बखूबी निर्वहन किया गया। पारंपरिक पोशाकों में आयोजन के दौरान प्रतिभागियों ने नृत्य से समां बांध दिया। अग्रवाल वुमन ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों ने भगवान अग्रसेन जयंती के अवसर पर हाथों में मेहंदी लगवाई। और अग्रसेन जयंती की ममहाआरती भी की गई।

अग्रवाल वुमन आर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष रीमा गर्ग और महामंत्री अनिता पोद्दार ने बताया कि आर्गेनाईजेशन की ओर से इस वर्ष 15वां सफल और भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, और अग्रवाल समाज अध्यक्ष ओ.पी.गुप्ता, सुभाष गोयल और श्याम सुंदर खंडेला ने मां जगदम्बा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर संरक्षक सुनीता बंसल, कोषाध्यक्ष किरण अग्रवाल सुरेखा अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा गर्ग मीनू अग्रवाल.उपाध्यक्ष अन्जु गुप्ता, मीना अग्रवाल, मन्जू अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री विधि अग्रवाल, रितिका अग्रवाल,अन्जू जाखलिया प्रचार मंत्री गीता खेतान,अर्चना अग्रवाल सहित सहयोगी संस्था -अग्रवाल समाज शास्त्री नगर अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुन्दर खण्डेला सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के उपनगरीय अध्यक्ष और महामंत्री सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

महामंत्री अनिता पोद्दार ने बताया कि डांडिया महोत्सव का उद्घाटन के बाद अतिथियों ने महाआरती में भाग लिया। उन्होंने बताया कि डांडिया महोत्सव में लोगों ने फूड जोन साथ ही बच्चों ने झूलों और खेलकूद का आनंद भी लिया। डांडिया महोत्सव अतिथियों में डॉ.अनिल बंसल, डॉ.सुनील बंसल बेस्ट ड्रेस, ब्यूटीफुल फेस, ब्यूटीफुल कपल, बेस्ट डांस, बेस्ट परफॉर्मेंस, बेस्ट हूटिंग अवार्ड दिए गए। वुमन आर्गेनाइजेशन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत डाडिया महोत्सव में भाग लेने वाले को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। साथ ही उन्हें मां के नाम पर एक पौधा लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here