समाज को स्वस्थ रखने के लिए लगाई देश विदेश के लोगों ने दौड़

0
472

जयपुर। समाज को स्वस्थ रखने और राजस्थान की संस्कृति और कला को विश्व पटल पर प्रचारित करने के लिए मरुधरा हॉफ मैराथन का आयोजन जयपुर के सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित होटल नोवोटेल से किया गया। जिसमें देश-विदेश के हज़ारों प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतिभागियों ने मैराथन में 21, 10, 5 और 3 किलोमीटर में भाग लिया। मैराथन की समाप्ति के पश्चात होटल नोवोटेल में पारंपरिक चंग, थाप, ढ़ोल एवं कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ फूलों की होली खेलने का आयोजन भी रखा गया था जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाभारत सिरियल के द्रोणाचार्य के रूप में ख्याति प्राप्त एक्टर सुरेंद्र पाल सिंह, होटल नोवोटेल के मार्केटिंग हेड प्रज्वल घोष, कोटेक महिंद्रा बैंक के जोनल हैड निशचल दरगर , ई एच सी सी हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड नितेश शर्मा, रोटरी क्लब जयपुर प्राइड के कोषाध्यक्ष गोवर्धन लाल गौड़, कल्पतरु शिक्षा समिति के सचिव अजय शर्मा, देसी अखाड़ा के निदेशक नितिन दुबे एवं रॉयल राजस्थान रनर्स के अध्यक्ष सुनील गौड़ एवं पंकज जांगिड़, कल्पतरु मार्केटिंग एवं इवेंट प्रमोशन की निदेशक पायल शर्मा, डेकाथलान स्टोर। टोंक रोड के मैनेजर अंजुल पुनिया ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here