परकोटे के रामेश्वरम में पतंगबाजी में उमड़े लोग

0
206

जयपुर। जयपुर में मकर सक्रांति के महापर्व पर समाजसेवी स्व.मोहनदास अग्रवाल की पहल पर चार दशक से भी ज़्यादा समय से मनाया जाने वाली पतंगबाजी का अनूठा आयोजन विश्व रुपी सुर्ख़ियाँ बटोरता आया है।किशनपोल बाज़ार में सौखिंयो का रास्ता स्थित आवास “रामेश्वरम” पर स्व.मोहनदास अग्रवाल स्मृति ट्रस्ट से जुड़े राजु मंगोडीवाला के सानिध्य मे आज परिवार द्धारा सादगी पूर्ण रूप से हल्के संगीत की धुन पर पतंगबाजी की गई ।

राजस्थान भाजपा प्रवासी प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि पूर्व में जहॉ वर्षों से देश विदेश से जुड़े प्रवासी व अप्रवासी,बॉलीवुड से जुड़े कलाकार, प्रशासनिक, राजनैतिक, सामाजिक,औधोगिक व मीडिया के प्रतिनिधियों का अनूठा संगम व चहल पहल रामेश्वरम स्थित घर पर इस संस्कृति के रंग बिखेरता रहा है ।राजू मंगोड़ीवाला ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठोड़ ने संदेश देते हुये कहा आज के महोत्सव की तरह हम सभी को एकजुटता के साथ विकास कार्यो के लिये प्रयास करना चाहिए ।

आमंत्रित परिवारजनों ने पतंग उड़ाई व गजक, रेवड़ी,तिल, गुड़, ज्वार, बाजरा आदि से घर पर बने व्यंजनों का लुत्फ़ लिया।छोटे छोटे बच्चों ने पतंग को आसमान में उड़ा कर खूब आनंद उठाया।इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ जी, कैबिनेट मंत्री श्री जोगाराम पटेल जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, मेयर कुसुम यादव, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, पूर्व आईजी प्रसन्न खेमसरा, इन्कम टैक्स चीफ कमिश्नर मुकेश वर्मा, मोहनलाल गुप्ता, निर्मल पंवार, पूर्व चीफ सेक्रेटरी एन सी गोयल, कार्डियोलॉजिस्ट डा संजीव शर्मा, डा शैलेश लोढ़ा, उद्योगपति विनोद गुप्ता, सुनिल जैन, सुरेन्द्र तालेड़ा, मुकेश विजय,हरिहर गौतम,युधिष्टर खटाना,नरेंद्र बक्शी, पंकज पाटनी, श्याम बजाज, पराग रूंगटा, शशांक जैन, दीपक कावड़िया, संजय पाबूवाल, दीपक जालान, एन के गुप्ता, संघ प्रचारक बाबूलाल , राजेश नवलखा, बी जे पी के पूर्व प्रदेश मंत्री ध्रुव दास जी अग्रवाल,गोपाल दास जी अग्रवाल,मनीष अग्रवाल सहित मंगोड़ीवाला परिवार उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here