बंगाली बाबा गणेश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव में उमड़े लोग

0
57
People gathered for the Annakut festival at the Bengali Baba Ganesh Temple.
People gathered for the Annakut festival at the Bengali Baba Ganesh Temple.

जयपुर। दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश मंदिर में विशाल अन्नकूट महोत्सव रविवार को आयोजित हुआ। इस मौके पर 25 हजार के आसपास श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान आसपास का क्षेत्र प्रथम पूज्य के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल व उपाध्यक्ष व संयोजक संजय पतंगवाला ने बताया कि महोत्सव के तहत सबसे पहले प्रथम पूज्य बंगाली बाबा व स्वयं आत्माराम जलेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार कर अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाया गया। इसके बाद सबसे पहले विभिन्न मंदिरों के संत-महंतों ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। इसके बाद देर रात तक दिल्ली रोड,आगरा रोड व जयपुर की विभिन्न काॅलोनियों के 25 हजार श्रद्धालु प्रथम पूज्य के जयकारों लगाते हुए टोलियों के रूप में प्रसादी ग्रहण के लिए पहुंच रहे।

यह सिलसिला दोपहर से शुरू होकर देर रात्रि में जाकर थमा। इस दौरान 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर श्रद्धा भाव से प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान करीब 350 के आसपास सेवादारों ने पंगत में बैठे श्रद्धालुओं को प्रसादी ग्रहण करवाई। इस दौरान आसपास का गाइये गणपति वंदन.जय बोलो गणेश जी की…बोलो अंजनी सुत की जय…जैसे भजनों व जयकारों की मधुर स्वर लहरियों से आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

उन्होंने बताया कि पंगत प्रसादी में 700 किलो चावल,500 किलो मूंग,500 किलो चौले,500 किलो, बाजरा,6 हजार किलो सब्जी व 1500 किलो आटे की सामग्री काम में ली गई। इस प्रसाद को करीब 150 कारीगरों ने तैयार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here