चंद्र गुप्त के सोलह सपने’ के देखने के लिए उमड़े लोग

0
29

जयपुर। दशलक्षण महापर्व के तहत सुगंध दशमी के अवसर पर सिद्धार्थ नगर जैन मंदिर में ’चंद्र गुप्त के सोलह सपने’ की भव्य झांकी सजाई गई। झांकी के दर्शनार्थ देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक महेश बाकलीवाल व विनीत चांदवाड़ ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक गोपाल शर्मा,झांकी उद्घाटन कर्ता मालवीय नगर एसीपी आदित्य पूनिया ब्राह्मण महासभा के प्रदेषाध्यक्ष रामानुज शर्मा व चित्र अनावरण कर्ता समाज गौरव उमराव मल-नवीन संघी,दीप प्रज्वलन कर्ता प्रदीप-प्रीति दीवान, विशिष्ट अतिथि अशोक- दिव्यांश पाटनी कोटा, राजीव जैन गाजियाबाद, अशोक चांदवाड़, पारस-पूजा पाटनी,रितेश पाटनी रहे।

अध्यक्ष महावीर रांवका व महामंत्री कैलाष चंद भौंसा ने बताया कि इस मौके पर सम्मानीय अतिथियों में बगरू विधायक कैलाश वर्मा,मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, निवाई विधायक आरएस वर्मा गंगापुर, विधायक रामकेश मीणा सांसद मंजू शर्मा व पूर्व सांसद नमो नारायण मीणा, की गौरवमयी उपस्थिति के साथ आईएएस कुलदीप रांका ,समित शर्मा निशान्त जैन रवि जैन ललित के. पंवार, पवन अरोड़ा महेंद्र पारख व मेडिकल कॉलेज की सहायक प्राचार्या मोनिका जैन रहे। इस दौरान अतिथि व श्रद्धालु मनोरम झांकी को देख श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। इस दौरान मंदिर प्रांगण जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here