जयपुर। ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर में बनीपार्क, बापू नगर, अर्जुन नगर, शास्त्री नगर, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, निवारू, चोमू सहित अलग-अलग स्थानों पर 20 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इनमें करीब हजार यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, वहीं कुछ स्थानों पर अभी भी शिविरों का आयोजन जारी है।
वहीं रविवार को वैशाली नगर स्थित राजयोग भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 150 लोगों ने रक्तदान कर विश्व बंधुत्व का संदेश दिया। रक्तदान को लेकर सुबह से ही लोगों में खासा उत्साह देखा गया। युवाओं से लेकर 60 वर्ष के महिला-पुरुषों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।
शिविर के शुभारंभ पर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने रक्तवीरों को सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान महापौर गुर्जर ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे देने का भाव उत्पन्न होता है। हर व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देना चाहिए। ब्रह्माकुमारीज़ का यह आयोजन सामाजिक संदेश देने वाला है। जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ अध्यात्म के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी कर रही है। रक्तदान से बड़ा पुण्य का कोई कार्य हो नहीं सकता है। ऐसा शिविर आयोजित करके संस्था ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है |
रक्तदान आशीर्वाद प्राप्त करने का जरिया
ब्रह्माकुमारीज़ जयपुर की सबज़ोन प्रभारी राजयोगिनी सुषमा दीदी ने कहा कि रक्तदान आशीर्वाद प्राप्त करने का जरिया है। इससे व्यक्ति बिना मेहनत अपना भाग्य निर्मित कर सकता है। शिविर को सफल बनाने के लिए पधारे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं सहयोगी भाई बहनों उन्होंने आभार जताया। वरिष्ठ पत्रकार राजेश असनानी ने कहा कि देश में हर वर्ष पांच करोड़ यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है, लेकिन केवल 2.50 करोड़ रक्त की पूर्ति हो पाती है। इसलिए इस प्रकार के रक्तदान शिविर आयोजित करके समाज में अहम भूमिका अदा की है।
तीन दिन में 1270 रक्तदान शिविर आयोजित-
सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चन्द्रकला दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ के समाजसेवा प्रभाग द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में भारत सहित नेपाल में चलाए जा रहे रक्तदान अभियान में तीन दिन में 1270 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इनके माध्यम से 70 हजार यूनिट से अधिक रक्तदान किया जा चुका है।
इसके अलावा 25 अगस्त को भी देशभर में 250 से अधिक स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। कुल 1500 रक्तदान शिविरों के माध्यम से एक लाख यूनिट से अधिक रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसका गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज किया जाएगा।




















