जयसिंहपुरा खोर में हिट एंड रन: मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी के लिए सड़कों पर उतरे लोग

0
277

जयपुर। जयसिंहपुरा खोर में रक्षाबंधन के दिन हुए हिट एंड रन मामले ने स्थानीय लोगों में गुस्सा और आक्रोश भर दिया है। नायला रोड के पास नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक राम कल्याण सैनी (40) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इस हादसे के बाद रविवार को बड़ी संख्या में लोग जयसिंहपुरा खोर हटवाड़ा रोड मुख्य सड़क स्थित स्टैंड पर एकत्रित होकर सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

एएसआई सोहन लाल ने बताया कि परिजनों से मिली रिपोर्ट पर पुलिस ने हूपर को सीज कर लिया है। वहीं हूपर चालक भाग निकला जिस की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में शनिवार दोपहर नगर निगम के हूपर की चपेट में आने से रामकल्याण सैनी (40) की मौत हो गई।

मृतक राम कल्याण शनिवार दोपहर पत्नी रसाल को लेकर बाइक से अलवर स्थित ससुराल जा रहा था। इसी दौरान जयसिंहपुरा खोर थाने के पास सामने से आ रहे निगम के हूपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिस से पति-पत्नी घायल हो गए। स्थानीय लोग दोनों को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के दौरान रामकल्याण की मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार सिर में गहरी चोट लगने से खून अधिक निकल गया जिससे उसकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here