जयपुर। मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। राजधानी के सभी घरों तक एसआईआर फॉर्म पहुंचाए जा चुके हैं और अधिकांश नागरिक इन फॉर्मों को भरकर वापस भी जमा करा चुके हैं। मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने के इस राष्ट्रीय कार्य में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के साथ अब अनेक जागरूक नागरिक, स्वयंसेवी संस्थाएं तथा सेवानिवृत्त लोग सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। फॉर्म भरने, प्रविष्टियों की जांच, आवश्यक जानकारी जुटाने, तथा फोटो चिपकाने जैसे कार्यों में स्थानीय लोगों सहयोग मिल रहा है।राजनीतिक रूप से सक्रिय निवर्तमान पार्षद भी अपनी टीम के साथ अभियान में जुटे हुए हैं।
इन सब कार्य से बीएलओ का कार्य काफी आसान हो रहा है। लोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी जागरूकता फैला रहे हैं और अपील कर रहे हैं कि प्रत्येक मतदाता आवश्यक फॉर्म समय पर अवश्य भरकर जमा कराए। वार्ड नंबर सात की निवर्तमान पार्षद संतोष अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय विधायक और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने एक भी पात्र व्यक्ति के मतदाता सूची से नाम नहीं हटने के निर्देश का सकारात्मक असर हुआ है। दीया कुमारी स्वयं क्षेत्र में दौरा कर चुकी हैं। समाजसेवी कैलाश अग्रवाल, कमल गुर्जर, नरेंद्र जांगिड़, प्रदीप अग्रवाल, महेश शर्मा सहित अनेक लोग मतदाताओं को फार्म भरने में मदद कर रहे हैं।
सेंटर कॉलोनी की बीएओ ज्योति शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के अनेक सेवाभावी लोग इस राष्ट्रीय कार्य में सहयोग कर रहे हैं। घर-घर जाकर फार्म एकत्र किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के आग्रह पर एक स्थान भी सुनिश्चित किया गया है वहां भी लोग अपने भरे हुए फार्म जमा करा रहे हैं। अधूरी सूचनाओं को मौके पर ही दुरस्त किया जा रहा है। उच्चाधिकारियों को समय पर अपडेट किया जा रहा है। उनका भी पूरा सहयोग मिल रहा है।
अभियान में करे सहयोग प्रशासन
उधर, जिला प्रशासन की ओर से सभी नागरिकों से अपील की गई है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। समय पर फॉर्म भरें, आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं और बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्य में सहयोग करें, ताकि प्रत्येक योग्य नागरिक का नाम सही रूप से मतदाता सूची में दर्ज हो सके।




















