3-4 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी संजय सक्सेना गिरफ्तार

0
50
Permanent warrantee Sanjay Saxena, who was absconding for 3-4 years, arrested
Permanent warrantee Sanjay Saxena, who was absconding for 3-4 years, arrested

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सहारा सिटी होम मार्केटिंग एण्ड सेल्स कॉर्पोरेशन के मामलों में वांछित प्रोजेक्ट मैनेजर संजय सक्सेना निवासी बीलवा टोंक रोड जयपुर हाल शाहगंज आगरा (उत्तर प्रदेश) हाल प्रताप नगर जयपुर (पूर्व) के विरुद्ध न्यायालय राज्य उपभोक्ता प्रतितोष आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा विभिन्न 56 उपभोक्ताओं के मामले में 56 स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये थे।

जिसमें पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन कर गठित टीम द्वारा अथक प्रयासों से विगत 3-4 वर्षो से फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटी संजय सक्सेना को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here