निरस्त फार्मासिस्ट सीधी भर्ती-2018, अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क रिफण्ड के लिए 15 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा

0
314
Pharmacist Direct Recruitment-2018
Pharmacist Direct Recruitment-2018

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा फार्मासिस्ट सीधी भर्ती-2018 अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गई थी। जिसके अनुसरण में उक्त भर्ती की सम्पूर्ण प्रक्रिया बोर्ड द्वारा प्रेस विज्ञप्ति क्रमांक 3562 दिनांक 13-11-2020 जारी कर दी गई थी। अब बोर्ड द्वारा फार्मासिस्ट सीधी भर्ती-2018 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क रिफण्ड करने का निर्णय लिया गया है।

बोर्ड सचिव संजय कुमार माथुर ने बताया कि इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी] सचिव] राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अपने आवेदन शुल्क रिफण्ड हेतु प्रार्थना पत्र मय चाही गई सूचना के साथ यह विज्ञप्ति जारी होने के 15 दिवस की अवधि में आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें। ताकि फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा-2018 में आवेदक द्वारा किये गये आवेदन शुल्क का रिफण्ड किया जा सके।

आवेदन शुल्क का रिफण्ड चाहने वाले आवेदकों को फार्मासिस्ट सीधी भर्ती-2018 के लिए भरे गये स्वयं के ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति के साथ स्वयं का बैंक अकाउन्ट नम्बर, बैंक का का नाम व उसकी ब्रांच, आईएफएससी कोड तथा बैंक पासबुक की फोटोप्रति संलग्न करनी होगी। बोर्ड कार्यालय में 15 दिवस की अवधि के उपरांत उक्त संदर्भ में अभ्यिर्थियों के किसी भी पत्राचार अथवा आवेदन शुल्क रिफण्ड पर विचार नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here