विवाहिता से किया फार्मासिस्ट ने दुष्कर्म

0
208
rape
rape

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में एक विवाहिता से फार्मासिस्ट ने ड्रीप में बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय पीडिता थाना इलाके की रहने वाली है। अक्टूबर-2024 में उसकी तबीयत खराब होने पर पति ने पड़ोसी फार्मासिस्ट को बुलाया था। आरोपी फार्मासिस्ट ने घर पर आकर उसको ड्रीप लगा दी। जिससे उसकी तबीयत में सुधार हो गया। कुछ दिनों बाद दोबारा तबीयत खराब होने पर पति घर पर मौजूद नहीं थे। पति ने आरोपी फार्मासिस्ट को कॉल कर ड्रीप लगाने के लिए घर भेजा।

घर आकर आरोपी ने उसे इंजेक्शन लगाने के साथ ही दवाई भी दी। अपने मोबाइल नंबर देकर कहा कि तबीयत खराब होने पर मुझे कॉल कर लेना। बीपी हाई होने पर कॉल कर आरोपी को वह घर बुलाने लगी। आरोप है कि घर आकर इंजेक्शन लगाने पर बताया, इससे तुम ठीक हो जाओगी। 2-3 दिन में इंजेक्शन लगाने के लिए आने लगा। इंजेक्शन लगाने के बाद नशा होने पर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म करता।

इंजेक्शन के कारण वह नशे की आदी हो गई, इंजेक्शन नहीं लगने पर घबराहट के साथ बेचेनी होने लगी। नवम्बर-2024 में नशे का इंजेक्शन देकर बेहोशी की हालत में आरोपी ने कई बार उसका देहशोषण किया। इस बारे में पता चलने पर विरोध करने पर आरोपी ने उसको धमकाया। डर के मारे चुप रहने के बाद हिम्मत कर पीड़िता ने अपने पति को आपबीती सुनाई। करणी विहार थाने में पीड़िता ने आरोपी फार्मासिस्ट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here