जयपुर। जवाहर कला केंद्र की सुकृति आर्ट गैलरी में रविवार को शाम 5 बजे गुजरात के सीनियर फोटो आर्टिस्ट दिनेश पंचोली की फोटो एग्जीबिशन ‘द लेगेसी ऑफ शेखावाटी हवेलीज’ की शुरुआत होगी। भारत सरकार के पूर्व पर्यटन सचिव ललित के. पंवार इस एग्जीबिशन का उद्घाटन करेंगे।
इस मौके पर एमएनआईटी जयपुर के आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो. राजीव श्रृंगी, कथिका ट्रस्ट के फाउंडर अतुल खन्ना और सीनियर फोटो आर्टिस्ट महेश स्वामी की विशेष मौजूदगी रहेगी। 11 सितंबर तक आयोजित इस एग्जीबिशन में राजस्थान के शेखावाटी अंचल की हवेलियों की भव्यता को दर्शाते 20×30 इंच साइज में 30 कलात्मक छायाचित्र प्रदर्शित किए जाएंगे।



















