सीएम के रोड शो में जेबकतरों ने 5 लोगों को बनाया शिकार

0
214
Pickpockets made 5 people victims during CM's road show
Pickpockets made 5 people victims during CM's road show

जयपुर। चाकसू में सीएम के रोड शो में जेबकतरों का बोलबाला रहा। जेबकतरों ने पांच लोगों को शिकार बनाकर उनकी जेब से 40 हजार रुपए से ज्यादा निकाल लिए। इस सम्बंध में पीडितों ने चाकसू थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार चाकसू निवासी अमित कुमार बाहेती ने बताया कि सीएम के रोड शो के दौरान चाकसू बाजार में बीजेपी कार्यालय के पास और चाकसू थाने के सामने किसी ने उसकी जेब से 15000 रुपए पार कर लिए। इसे अलावा चाकसू निवासी मुकीद की जेब से भी रोड शो के दौरान किसी ने 16000 रुपए निकाल लिए।

वहीं कमल कुंज नारायण नसियां निवासी महेश और नारायण की जेब से चोरों ने 5000 रुपए से ज्यादा की राशि निकाल ली। इसके अलावा खतेहपुरा तूंगा निवासी शंकर लाल मीणा ने भी मामला दर्ज करवाया कि रोड शो के दौरान किसी ने उसकी जेब से 8500 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जेब कतरों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here