जयपुर। मुहाना थाना इलाके में एक पिकअप के पलटने से उसके नीचे दबकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस जानकारी में सामने आया कि मोड़ पर बैलेंस बिगड़ने से पिकअप पलट कर पास से निकल रहे बाइक सवार पर गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर सडक दुर्घटन थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची और मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
सडक दुर्घटन थाना (दक्षिण-सेकेंड) के प्रभारी एएसआई रामरतन ने बताया कि हादसे में गुर्जर की थड़ी के चम्पा नगर निवासी सूर्यप्रकाश (37) की मौत हो गई। जो सब्जी मंडी में किसी काम से गया था। जहां वह बाइक से मुहाना मंडी के गेट नंबर-1 के पास से जा रहा था। इस दौरान सब्जियों से भरी पिकअप भी मोड़ पर टर्न कर रही थी। इस दौरान बाइक लेकर पास से निकलते समय मोड़ पर बेकाबू पिकअप पलटी खा गई।
पिकअप के पलटी खाने से बाइक सहित सूर्यप्रकाश नीचे दब गया। हादसे के बाद चालक भाग निकला। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित कर राहत कार्य शुरू किया। लोगों की मदद से पिकअप के नीचे फंसे सूर्य प्रकाश को बाहर निकाल कर गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महिंद्रा सेज के पास ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत, एक घायल
महिंद्रा सेज थाना क्षेत्र में रिद्धि-सिद्धि पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक दीपक सैन (निवासी पालड़ी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल जयपुर में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक का शव बगरू उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे की सूचना पर सेज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।