नववर्ष के जश्न में डूबी पिंकसिटी: पर्यटक स्थलों पर उमड़ा सैलानियों का हुजूम

0
183
Pink City is immersed in New Year celebrations.
Pink City is immersed in New Year celebrations.

जयपुर। नए साल के जश्न को लेकर राजधानी जयपुर में देशी-विदेशी सैलानियों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पिंक सिटी इस बार भी प्रमुख डेस्टिनेशन वेन्यू बनी हुई है। गुलाबी नगरी के लगभग सभी प्रमुख पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार नजर आ रहे हैं।

आमेर महल, हवा महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर, जयगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर चिड़ियाघर सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर दिनभर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती रही। नए साल का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक जयपुर पहुंचे हैं। शहर के होटल, रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट्स में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रात 12 बजे आतिशबाजी और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

हवामहल अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया कि शीतकालीन अवकाश और नववर्ष को देखते हुए पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पर्यटक स्थलों पर अतिरिक्त होमगार्ड और पर्यटन सहायता बल की तैनाती की गई है। वहीं आमेर महल पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है, जिससे आमेर रोड पर यातायात जाम की स्थिति बनी हुई है। ट्रैफिक पुलिस को यातायात सुचारू रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

सफारी और बायोलॉजिकल पार्क हाउसफुल

वरिष्ठ टूरिस्ट गाइड महेश कुमार शर्मा ने बताया कि आमेर महल में पर्यटकों ने हाथी सवारी का जमकर आनंद लिया। इसके अलावा झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी और बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी पूरी तरह हाउसफुल चल रही हैं। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भी पर्यटकों से भरा रहा, जहां वन्यजीवों की गतिविधियों को सैलानियों ने कैमरों में कैद किया।

जानकारी के अनुसार जयपुर के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर 60 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। इनमें से अधिकांश सैलानी अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने आए हैं।

होटलों में फुल बुकिंग, बाजारों में रौनक

होटल व्यवसायी मोहनलाल सैनी ने बताया कि पर्यटकों की भारी आवक के चलते नए साल पर शहर के अधिकांश होटल फुल बुक हो चुके हैं और अब कई जगहों पर कमरे उपलब्ध नहीं हैं। वहीं खरीदारी के लिए जयपुर के प्रमुख बाजारों में भी पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ नजर आई। हालांकि, पर्यटक स्थलों के आसपास पार्किंग फुल होने से कई सैलानियों को वाहन पार्किंग के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here