पिंकसिटी प्रेस क्बल ने की पत्रकारों पर हमले की निंदा

0
262
Pink City Press Club condemns attack on journalists
Pink City Press Club condemns attack on journalists

जयपुर। टोंक जिलें के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के अलीगढ टोल प्लाजा के पास कवरेज के दौरान पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमलें की पिंकसिटी प्रेस क्लब ने कड़े शब्दों में निंदा की है…..साथ ही हमला करने वाले लोगों की तुरंत गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाई करने,उपकरण नुकसान की क्षतिपूर्ति करने और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है… 14 नवम्बर 2024 को पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में पिंकसिटी प्रेस क्लब बैठक का आयोजन किया गया….जहां क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महासचिव योगेन्द्र पंचौली के नेतृत्व में प्रबन्ध कार्यकारिणी एवं क्लब सदस्यों ने इस घटनाक्रम पर आक्रोश जताते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि दोषियों की गिरफ्तारी कर उन पर कठोर कार्यवाही करने की जाएं। साथ ही उपकरण नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाएं।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों ने अन्य राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने का पुरजोर समर्थन किया। बैठक में तय किया गया कि इसके लिए पहले राज्य सरकार को ज्ञापन सौपा जाएगा। अगर इस मांगों पर सरकार स्तर पर सकारात्मक पहल नही होती है तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। इस बैठक में क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार एल.एल.शर्मा,क्लब सदस्य संदीप दहिया समैत कई प्रत्रकारों ने अपने विचार रखे। बैठक में क्लब कोषाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर, उपाध्यक्ष राहुल भारद्वाज, प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, डॉ. मोनिका शर्मा,शालिनी श्रीवास्तव, ओमवीर भार्गव, नमो नाराया अवस्थी, संजय गौत्तम,सिद्धार्थ उपाध्याय समैत सैकडों पत्रकार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here