June 28, 2025, 9:47 am
spot_imgspot_img

पिंकसिटी प्रेस क्लब समर कैंप :बच्चों ने दी नृत्य, अभिनय एवं मार्शल आर्ट की मनमोहक प्रस्तुतियां

जयपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के लिए पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर की ओर से बाल अभिरूचि शिविर का आयोजन किया गया। 15 दिवसीय इस शिविर में बच्चोें को कालबेलिया नृत्य, मार्शल आर्ट, वेस्टर्न डांस, राजस्थान का प्रसिद्ध चिरमी नृत्य एवं पंजाबी डांस सिखाया गया। इस बाल अभिरूचि शिविर का बुधवार 18 जून को समापन हुआ। समापन समारोह का शुभारंभ नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, विधायक गोपाल शर्मा, भाजपा नेता रवि नैयर ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा महासचिव मुकेश चौधरी, शिविर संयोजक अनिता शर्मा एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने अतिथियों का माल्यापर्ण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

शिविर के दौरान बच्चों ने सीखी हुई कला का मंच पर प्रदर्शन किया। बच्चों ने कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वन्दना से की। इसके बाद एक से बढ़कर एक राजस्थानी लोक नृत्यों की रोचक प्रस्तुति से सभी को सराबोर कर दिया। कालबेलिया नृत्य, मार्शल आर्ट, वेस्टर्न डांस, राजस्थान का प्रसिद्ध चिरमी नृत्य एवं पंजाबी डांस के साथ अभिनय से सभी को बांधे रखा। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों पर अभिभावकों ने प्रबन्ध कार्यकारिणी का आभार जताया।

इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब में आकर उन्हें जो पारिवारिक माहौल दिखा है। उससे वे बेहद प्रसन्न है। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा कि इनमें अन्तरराष्ट्रीय कलाकार बनने की क्षमता नजर आती है। उन्होने अभिभावको को सम्बोधित करते हुए सलाह दी कि इन बच्चों को नियमित प्रशिक्षण दिलाने की आवश्यकता है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन की

केन्द्रीय संवर्धन परिषद के डायरेक्टर एजुकेशन विक्रम शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी को आयोजन की शुभकामनाएं दी। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि समर कैम्प की तरह सर्दियों में विंटर फैस्टिवल आयोजित किया जाएगा। साथ ही क्लब में जल्द ही डिजिटल लाईब्रेरी शुरू की जाएगी। इस अवसर पर बच्चों को प्रमाण-पत्र, बोतल, बैग एवं गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। क्लब महासचिव मुकेश चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा परमेश्वर प्रसाद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष विकास शर्मा प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनश कुमार सैनी, दीपक सैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, निखलेष शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर एवं विकास आर्य, पूर्व अध्यक्ष नीरज मेहरा, राधारमण शर्मा पूर्व महासचिव हरीष गुप्ता, रोशन लाल शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष राहुल गौतम पूर्व उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, कानाराम कड़वा, राहुल भारद्वाज सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles