जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब लिमिटेड जयपुर की वार्षिक साधारण सभा की बैठक क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा की अध्यक्षता में 30 सितम्बर 2025 को रजिस्टर्ड कार्यालय 54 नारायण सिंह सर्किल जयपुर में प्रातः 11.30 बजे आयोजित की जाएगी।
महासचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय लेखा-जोखा, बैलेन्स सीट एवं ऑडिट रिपोर्ट को पारित किया जाएगा। साथ ही क्लब के आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अंकेक्षक और कम्पनी सचिव की नियुक्ति की जाएगी। बैठक में क्लब के साधारण सदस्य भाग लेंगे।