जयपुर। श्राद्व पक्ष की अष्टमी तिथि को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गोविंद देवजी मंदिर में स्थित कार्यालय के सामने रविवार (14 सितम्बर) को प्रात: पौने 8 से 10 बजे तक पितृ—पुष्टि गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। वहीं पितृ पुष्टि गायत्री महायज्ञ हवन की सामग्री भी निशुल्क प्रदान की जाएगी। जिनके परिजनों की अष्टमी तिथि का श्राद्व है वो घर से एक मुट्ठी काते तिल,जौ साबुत चावल ला सकते है।
इस सामग्री से पितृ गणों को विशेष आहुतियां दिलवाई जाएगी। जिन लोगों का 14 सितम्बर को जन्मदिन या विवाह दिवस है। उनका यह संस्कार हवन के साथ कराया जाएगा। पितृ पुष्टि गायत्री महायज्ञ में शामिल होने के लिए पंजीयन कराना आवश्यक है। श्रद्धालु अपना निशुल्क पंजीयन करवा सकते है।