जयपुर। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में श्राद्ध पक्ष की अष्टमी तिथि 14 सितंबर को सुबह आठ से दस बजे तक पितृ पुष्टि गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में आयोजित महायज्ञ
को गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वानों की टोली संपन्न कराएगी। हवन की समस्त सामग्री निशुल्क प्रदान की जाएगी। जिनके परिजनों का अष्टमी तिथि को श्राद्ध है वे घर से एक मुट्ठी काले तिल, जौ साबुत चावल, नारियल गोला, कपूर ला सकते है।
इस सामग्री से उनके पितृ गणों को विशिष्ट वैदिक मंत्रों से विशेष आहुतियां अर्पित करवाई जाएंगी। साथ ही जिन लोगों का 14 सितम्बर को जन्मदिन या विवाह दिवस है, उनका यह संस्कार हवन के साथ कराया जाएगा। पितृ पुष्टि गायत्री महायज्ञ में शामिल होने के लिए निशुल्क पंजीयन करवाया जा सकता है ताकि आयोजन की व्यवस्था में सुविधा हो। श्रद्धालु 9983672288 , 9928822778 पर अपना निशुल्क पंजीयन करवा सकते है। पंजीयन नहीं करवाने वाले श्रद्धालु दूसरी पारी में हवन कर सकेंगे।