पीकेएल-11: जयपुर पिंक पैंथर्स विजयी हैट्रिक लगाने से चूकी, हरियाणा स्टीलर्स ने दर्ज की अपनी पहली जीत

0
153
PKL-11: Jaipur Pink Panthers missed a winning hat-trick
PKL-11: Jaipur Pink Panthers missed a winning hat-trick

हैदराबाद। विनय और नवीन की जुगलबंदी के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। हरियाणा ने गुरुवार को गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 14वें मैच में दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-25 से करारी मात दे दी।

हरियाणा स्टीलर्स की दो मैचों में यह पहली जीत है और अब वो आठवें नंबर पर पहुंच गई है। टीम के लिए जहां विनय ने सुपर 10 लगाया तो वहीं नवीन ने छह और शिवम पटारे ने चार अंक लिए।

जयपुर पिंक पैंथर्स को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है। टीम के लिए आज उसके कप्तान और रेड मशीन अर्जुन देशवाल कुछ खास नहीं कर सके और केवल तीन ही अंक ले पाए। हालांकि अभिजीत मलिक ने छह अंक जरूर जुटाए।

बरहाल, मैच की शुरुआत में ही कप्तान और ‘रेड मशीन’ अर्जुन देशवाल टैकल कर लिए गए और हरियाणा स्टीलर्स ने 3-0 के साथ शानदार आगाज किया। लेकिन तीसरे ही मिनट में मोहम्मद रेजा शादलू बाहर चले गए। इसके बावजूद स्टीलर्स शुरुआती पांच मिनटों के खेल में 4-2 से आगे थी।

जयपुर के कप्तान पहली रेड के बाद शुरुआती दस मिनटों के खेल में मैट से बाहर ही रहे। अर्जुन देशवाल के मैट से बाहर रहने के कारण जयपुर मैच में अंक नहीं ले पा रही थी और हरियाणा ने इसका फायदा उठाते हुए पहले 10 मिनट के खेल में तीन अंकों की लीड को बरकरार रखा।

मुकाबले के 13वें मिनट में विनय ने सुपर रेड लगाकर तीन अंक और हासिल कर लिए और हरियाणा को 13-6 से आगे कर दिया। विनय ने इसके बाद 15वें मिनट में दो और खिलाड़ियों को आउट करके जयपुर पिंक पैंथर्स को मैच में पहली बार ऑलआउट कर दिया और स्कोर को 17-7 का कर दिया।

देशवाल के बाहर जाने के बाद जयपुर का डिफेंस बिखर चुका था और इस वजह से टीम पहले हाफ नौ अंकों से पीछे हो गई। हरियाणा को पहले हाफ में 20-11 की शानदार लीड दिलाने में विनय के नौ अंक और नवीन के पांच अंकों का अहम योगदान रहा।

दूसरे हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए गुड न्यूज ये थी उसके कप्तान अर्जुन मैट पर वापस आ चुके थे। उन्होंने वापसी करने के बाद मैच के 25वें मिनट में जाकर अपना खाता खोला। अर्जुन के आने के बाद भी हरियाणा का अंक लेने का सिलसिला जारी रहा। 26वें मिनट में शिवम पटारे ने सुपर रेड लगाकर हरियाणा को 25-14 से आगे कर दिया। दो मिनट बाद ही विनय ने खुद को सुपर टैकल से बचाते हुए एक अंक जुटा लिए।

अगली ही रेड में विनय ने एक अंक और लेकर अपने करियर का 10वां और इस सीजन का पहला सुपर 10 पूरा कर लिया। मैच को समाप्त होने में अब सिर्फ 10 मिनट का ही समय बचा था और हरियाणा स्टीलर्स के पास 28-16 के स्कोर के साथ 12 अंकों की शानदार लीड कायम थी।

हरियाणा स्टीलर्स ने इसके बाद जयपुर पिंक पैंथर्स को मैच में दूसरी बार ऑलआउट करके स्कोर को 31-17 तक पहुंचा दिया। जयपुर की टीम अब मैच में काफी पीछे हो चुकी थी और अर्जुन चाहकर भी जयपुर की वापसी नहीं करा पाए। अंतिम पांच मिनटों में खेल में हरियाणा ने अपना दबदबा कायम रखते हुए 37-25 की शानदार लीड के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स को विजयी हैट्रिक लगाने से रोक दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here