जयपुर एयरपोर्ट से विमान हाइजैक निकली मॉकड्रिल

0
268

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर विमान हाइजैक की सूचना से प्रशासन में बुधवार को हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट प्रशासन की सूचना पर सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस सतर्क हो गई। आनन-फानन में सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि बाद में पता चला कि यह मॉकड्रिल थी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार मिल रही धमकी के बाद एयरपोर्ट प्रशासन मुस्तैद है और बुधवार को एयरपोर्ट पर एंटी हाइजैक मॉकड्रिल शुरू हुई। विमान हाईजैक को लेकर सीआईएसएफ के जवानों ने मॉक ड्रिल की।

दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से बुधवार दोपहर सूचना दी गई कि एक विमान को हाईजैक कर लिया गया है। पुलिस को मिली सूचना के बाद सीआईएसएफ के जवान रनवे पर पहुंचे और विमान को चारों तरफ से घेर लिया। कुछ समय के लिए एयरपोर्ट को खाली करा दिया गया। हालांकि, यह सब मॉक ड्रिल का हिस्सा था। तब जाकर सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली।


जयपुर एयरपोर्ट के रनवे पर रिहर्सल करने के लिए एक मॉडल विमान रखा गया था। एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर साल में एक बार एंटी हाईजैक मॉकड्रिल करती है। ताकि सुरक्षा का स्तर और सुरक्षा दस्ते की दक्षता का पता लगाया जा सके। खास बात ये रही कि जयपुर एयरपोर्ट को पिछले दिनों कई बार मिल चुकी धमकी के बीच ये मॉकड्रिल हुई। इधर, जयपुर एयरपोर्ट पर विमान हाईजैक की सूचना को सही मानते हुए कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया। क्योंकि इस साल करीब 6 बार जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here