ग्रह गोचर:अगस्त माह में होगा पांच ग्रहों का राशि परिवर्तन

0
253

जयपुर। अगस्त का महीना ग्रहों की चाल में कई महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है। ये बदलाव जीवन के विभिन्न पहलुओं पर गहरा प्रभाव डालेंगे। इस महीने पांच प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा, जिसमें बुध, सूर्य, शुक्र, शनि और मंगल शामिल हैं। ये ग्रह अपनी नई चाल से न सिर्फ वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा भरेंगे, बल्कि कुछ राशियों के भाग्य को भी चमका देंगे।

पंडित श्री कृष्ण चंद शर्मा ने बताया कि नौ अगस्त को बुध कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और 11 अगस्त से मार्गी हो जाएंगे। वहीं 30 अगस्त को सिंह राशि में उनका गोचर शुरू होगा। इसके अलावा, 17 अगस्त को सूर्य सिंह राशि में, 21 अगस्त को शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जबकि शनि मीन राशि में वक्री रहेंगे और मंगल कन्या राशि में विराजमान होंगे।

पांच राशियों को विशेष लाभ

इन बदलावों के कारण पांच राशियों को विशेष लाभ मिलेगा और उनके जीवन में खुशहाली, सफलता और समृद्धि के नए अवसर पैदा होंगे। नौकरीपेशा जातकों को करियर में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे।

मेष राशि:

अगस्त 2025 में मेष राशि वालों के लिए ग्रहों का गोचर अत्यंत शुभ रहेगा। धन संबंधी पुरानी समस्याएं दूर होंगी और मकान और वाहन खरीदने की इच्छा पूरी हो सकेगी। पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा और माताजी से जुड़े मामलों में भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। संपत्ति संबंधी मामलों में लाभ होगा और नौकरीपेशा जातकों को करियर में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे।

मिथुन राशि:

मिथुन राशि वालों को इस महीने अटके हुए धन की प्राप्ति होगी। मित्रों और प्रियजनों के साथ धार्मिक यात्रा का योग बन रहा है, जो मानसिक शांति देगा। माता-पिता के साथ कपड़े और आभूषण खरीदने का अवसर मिलेगा। छात्रों को पढ़ाई में मन लगेगा और संचार या भाषण से जुड़े कार्यों में उनकी वाकपटुता से लाभ होगा।

कन्या राशि:

कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। अटके धन की प्राप्ति के साथ मकान या फ्लैट खरीदने की योजना सफल होगी। माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और घर में धार्मिक आयोजन हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोग अपने काम से सबका ध्यान आकर्षित करेंगे और सामाजिक रूप से मान-सम्मान बढ़ेगा।

तुला राशि:

तुला राशि वालों का बैंक बैलेंस इस महीने बढ़ेगा और सेहत भी अच्छी रहेगी। परिवार के साथ अच्छा समय बिताने के मौके मिलेंगे, साथ ही तीर्थ यात्रा का योग भी बन सकता है। रिश्तेदारों से संबंधों में सुधार होगा और व्यवसाय में भी विशेष लाभ होगा। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

कुंभ राशि:

कुंभ राशि वालों को सभी तरह के विवादों से मुक्ति मिलेगी और सकारात्मक माहौल मिलेगा। आय और संपत्ति में वृद्धि होगी और नया व्यवसाय शुरू करने के अच्छे अवसर मिलेंगे। सभी बाधाएं आसानी से दूर होंगी। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और बच्चों तथा दोस्तों से संबंधित मामलों में अच्छे परिणाम आएंगे।

सिंह-केतु की युति से बनेगा ग्रहण योग :

इस माह सूर्य का गोचर सिंह राशि में होगा, जहां पहले से केतु विराजमान हैं। सिंह और केतु की युति से ग्रहण योग बनेगा जो अशुभ योग है लेकिन इस महीने कई शुभ योग के संयोग भी बनने जा रहे हैं। अगस्त में कर्क राशि में बुध और शुक्र की युति होगी जिससे लक्ष्मी नारायण योग बनेगा।

वहीं इस महीने सूर्य से दूसरे भाव में मंगल और द्वादश में बुध शुक्र के उपस्थित होने से उभयचरी योग भी बनने जा रहा है। ऐसे में इन शुभ योग के संयोग से अगस्त का महीना वृषभ, कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ और लाभदायक रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here