हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा संस्थानों में आयोजित हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

0
206
Plantation program organized in medical institutions under Hariyalo Rajasthan program
Plantation program organized in medical institutions under Hariyalo Rajasthan program

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे “हरियालो राजस्थान” अभियान के अंतर्गत रविवार को जिले के चिकित्सा संस्थानों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में चिकित्साकर्मियों ने चिकित्सा संस्थान परिसर में उत्साहपूर्वक पौधरोपण किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि “हरियालो राजस्थान” अभियान के अंतर्गत रविवार को जिले के चिकित्सा संस्थानों में पौधारोपण कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्मिकों ने जिला चिकित्सालयों, उपजिला अस्पतालों, सेटेलाईट अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में पौधारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।

इस अभियान के अंतर्गत हजारों की संख्या में औषधीय एवं छायादार प्रजातियों के पौधे लगाए गए और सूचना पोर्टल पर अपलोड की गई। यह पहल न केवल चिकित्सा परिसरों में हरियाली बढ़ाने के लिए है, बल्कि रोगियों, आगंतुकों एवं कर्मचारियों को स्वस्थ एवं शुद्ध पर्यावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here