हजरत इमाम हुसैन की याद में लगाए घाट गेट कोविड़ कब्रिस्तान में वृक्षारोपण किया

0
214
Planted trees in the Ghat Gate Covid cemetery in memory of Hazrat Imam Hussain
Planted trees in the Ghat Gate Covid cemetery in memory of Hazrat Imam Hussain

जयपुर । हर साल की तरह इस बार भी हु इज हुसैन टीम की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया ।इस कार्यक्रम में नया सवेरा संस्था टीम के मेंबर भी पहुंचे। टीम ने घाट गेट स्थित कॉविड कब्रिस्तान में वृक्षारोपण किया ।हु इज हुसैन जयपुर चैप्टर की अध्यक्ष कमीज़ हैदर रिज़वी ने कहा की संस्था की तरफ से हर साल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है पिछली बार हथरोई स्थित मंदिर परिसर में करीब 25 वृक्षारोपण किए गए थे जो आज हरे भरे लहराते हुए नजर आते हैं इस बार घाट गेट स्थित कब्रिस्तान जहां पर कोवीड के दौरान जिन लोगों की मृत्यु हुई थी दफन किया गया था वहां वृक्षारोपण किया गया ।

नया सवेरा संस्था के अध्यक्ष सरफराज खान ने कहा की बढ़ती हुई ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए आज पूरी पृथ्वी पर जिस तरह से तापमान बढ़ रहा है उसको दूर करने का सबसे बेहतरीन तरीका वृक्षारोपण है । मुराद बीवी ने कहा अपने जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर हर व्यक्ति को एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए इस मौके पर हु इज हुसैन टीम के सदस्यों के अलावा नया सवेरा संस्था के डॉक्टर नदीम और अब्दुल सलाम के अलावा आसपास के इलाके के कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here