पीएमआरबीपी अवार्डी अरव भारद्वाज करेंगे दिल्ली से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक साइकिल यात्रा

0
224
PMRBP awardee Aarav Bhardwaj to cycle from Delhi to Statue of Unity
PMRBP awardee Aarav Bhardwaj to cycle from Delhi to Statue of Unity

जयपुर। प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी 2025) से सम्मानित मास्टर अरव भारद्वाज द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर नई दिल्ली से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक साइकिल यात्रा करेंगे। अरव भारद्वाज (आयु 13 वर्ष) आधुनिक भारत के निर्माता और एकता के शिल्पी लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में नई दिल्ली से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (गुजरात) तक लगभग 1250 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकल रहे हैं।

यह यात्रा 19 अक्टूबर 2025 (रविवार) को नई दिल्ली से प्रारंभ होगी और 30 अक्टूबर 2025 को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सम्पन्न होगी। इसके पश्चात 31 अक्टूबर 2025 को मास्टर अरव वहाँ पहुँचकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

गौरतलब है कि मास्टर अरव भारद्वाज का जन्म मुंबई में हुआ और वर्तमान में वे पश्चिम विहार, नई दिल्ली के निवासी हैं। वे हेरिटेज स्कूल, रोहिणी के छात्र हैं तथा मूल रूप से जिला रोहतक (हरियाणा) से संबंध रखते हैं। दिनांक 26 दिसम्बर 2024 को उन्हें राष्ट्रपति द्वारा प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 (खेल श्रेणी) प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here