मुंबई। भारत के प्रमुख कंज्यूमर टेक ब्रांड्स में से एक पोको जल्द ही पोको C71 लॉन्च कर बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में नई हलचल मचाने की लिए तैयार है। इसे ‘अल्टीमेट ब्लॉकबस्टर’ कहा जा रहा है, जो पॉकेट-फ्रेंडली होने के साथ दमदार एंटरटेनमेंट भी देगा। ‘पोको C71’ भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च होगा।
इसमें अपनी श्रेणी का सबसे बड़ा, सबसे स्मूद और सबसे सुरक्षित 6.88 इंच एचडी+120Hz डिस्प्ले दिया गया है, जो ट्रिपल यूवी सर्टिफिकेशन के साथ आपकी आंखों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। फोन की प्रीमियम स्प्लिट ग्रिड डिजाइन इसे स्लीक और स्टाइलिश बनाती है, जबकि इसका पावरफुल परफॉर्मेंस इसे एंटरटेनमेंट और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन विकल्प बनाता है। पोको C71 के पहले लुक को आज पोको इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल्स पर ऑफिशियल केवी ड्रॉप के जरिये पेश किया गया।