मुंबई। परफॉर्मेंस-केन्द्रित स्मार्टफोन ब्रांड पोको (POCO) ने भारत में अपने नए मॉडल POCO C85 5G के लॉन्च की घोषणा की। यह कंपनी की 2025 लाइन-अप का अंतिम मॉडल है और C-सीरीज़ में एक महत्वपूर्ण विस्तार माना जा रहा है। भारत के युवा और डिजिटल-फर्स्ट उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया यह स्मार्टफोन भरोसेमंद पावर, दमदार प्रदर्शन और लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करता है—वह भी एक ऐसे डिजाइन के साथ जिसे उपयोगकर्ता आत्मविश्वास से प्रदर्शित कर सकें।
बैटरी तकनीक हमेशा से POCO की सबसे बड़ी ताकत रही है। आज जब उपभोक्ता स्मार्टफोन में ज़्यादा बैटरी बैकअप, तेज़ चार्जिंग और स्लिम डिज़ाइन चाहते हैं, POCO इन आवश्यकताओं को पूरा करते हुए बाज़ार में अपनी बढ़त बनाए हुए है। इस वर्ष लॉन्च हुए F7, X7 सीरीज़ और M7 प्लस जैसे मॉडलों के साथ कंपनी ने बैटरी परफॉर्मेंस के नए मापदंड तय किए हैं। POCO C85 5G भी इन्हीं मानकों को आगे बढ़ाता है और बेहतर बैटरी अनुभव का दावा करता है।
POCO C85 5G को विशेष रूप से रोज़मर्रा के उपयोग और युवा उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं के अनुरूप डिजाइन किया गया है। इसमें आकर्षक डुअल-टोन फिनिश, पतला प्रोफ़ाइल और भरोसेमंद परफॉर्मेंस पर विशेष ध्यान दिया गया है। 6000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग के साथ यह डिवाइस निर्बाध प्रदर्शन सुनिश्चित करता है। सामान्य उपयोग में इसकी बैटरी दो दिनों से अधिक चल सकती है, जिससे उपयोगकर्ताओं को बार-बार चार्जिंग की चिंता नहीं रहती।
POCO C85 5G की पहली झलक कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जारी की गई। यह स्मार्टफोन मंगलवार, 9 दिसंबर 2025 को भारतीय बाजार में आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।




















