पुलिस ने फिर चलाया चेकिंग अभियान, 22 संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार

0
214
Police again conducted checking campaign, 22 suspected accused arrested
Police again conducted checking campaign, 22 suspected accused arrested

जयपुर। जयपुर जिला दक्षिण के सांगानेर सदर और शिवदासपुरा थाना पुलिस ने अस्थाई डेरों,संदिग्ध व्यक्तियों,आपराधिक तत्वों की चेकिंग व दबिश सामूहिक अभियान चलाकर 22 संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है और साथ 2 आरोपी अवैध शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा 54 वाहनों कर एमवी एक्ट में जब्ती सहित 12 वाहनों का एमवी एक्ट की धाराओं में चालान किया है। इसके अलावा 80 संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ की गई है। पुलिस उपायुक्त ( दक्षिण) जयपुर दिगंत आनंद ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण में बढ़ती अलग-अलग प्रकार की वारदातों मद्देनजर सांगानेर सदर और शिवदासपुरा थाना पुलिस ने पुलिस जाब्ते के साथ ईलाका थाना में स्थित संदिग्ध अस्थाईबस्ती, डेरों, संदिग्ध व्यक्तितयों, आपराधिक तत्वों की चैकिंग व दबिश कार्यवाही का अभियान चलाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here