12 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने पकड़ा, एक भारतीय सहयोगी भी गिरफ्तार

0
105
Police arrested 12 suspected Bangladeshi citizens
Police arrested 12 suspected Bangladeshi citizens

जयपुर। भांकरोटा थाना पुलिस ने 12 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की है। पुलिस को इनके पास कई कूटरचित दस्तावेज मिले है। पुलिस ने 12 संदिग्ध बांग्लादेशियों को पकड़ा है। इनमें से 6 को गिरफ्तार किया है तो वहीं 6 नाबालिग एव दिव्यांग को देखभाल के लिए सीडब्ल्यूसी और शिशु ग्रह में भेजा है। पुलिस ने उनके सहयोगी एक भारतीय को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

डीसीपी पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 20 अक्टूबर को मुखबिर ने संदिग्ध बांग्लादेशियों की भांकरोटा थाना इलाके में रहने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक सिंघल, एसीपी बगरू हेमेंद्र शर्मा के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया। सूचना को लेकर टीम ने उसे तस्दीक किया और 6 संदिग्ध बांग्लादेशी महिला-पुरुष के साथ एक भारतीय सहयोगी को गिरफ्तार किया गया।

वहीं परिवार के 6 नाबालिक व दिव्यांग सदस्यों को देख भाल के लिए सीडब्लूसी एवं शिशु ग्रह भेज दिया गया। सोहाग खान जेडीए फ्लैट में परिवार के साथ रह रहा था। उसके साथ उसकी बहन शबनम पत्नी शगीर अहमद, बेटा मोईन खान, बेटी माहिनरु खान, कोहिनूर और शाहनूर खान तथा पत्नी नसरीन खान रहती है।

सोहाग खान पुत्र इन्जहार खान के पास भारतीय आधार कार्ड, श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि के साथ बाग्ंलादेशी पासपोर्ट की फोटोप्रति जिसमें सोहाग नवाज नाम लिखा हुआ है एवं देश बांग्लादेश लिखा हुआ है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने जयपुर में रहकर अपनी सास, पत्नी, बेटा-बेटी सहित अन्य लोगों के भारतीय दस्तावेज तैयार करवा लिए और उनके माध्यम से सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहा है। इनके साथ ही एक भारतीय सहयोगी उस्मान खान पुत्र हुसैन खान निवासी कृष्णापुरी राकडी सोडाला को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here