जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने हार्डकोर, एचएस, गैंग के सक्रिय बदमाश, भगोडे, फरार अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें 05 स्थायी वारंटी, 02 आर्म्स एक्ट और धारा 170 बीएनएसएस में एचएस सहित 17 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान की ओर से 31 जुलाई तक चलाये जा रहे विशेष अभियान हार्डकोर, एच.एस. गैंग के सक्रिय सदस्य, वांछित अपराधी एवं भगौड़े जो क्षेत्र में अपराध करते रहते हैं, इन वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समस्त थानाधिकारी जयपुर पश्चिम को निर्देशित किया गया था।
जिसके चलते करणी विहार पुलिस के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने अभियान के तहत अरविन्द सिंह, नरेन्द्र सिंह , रमेश कुमार , गोपाल सिंह पंवार ,विनोद कुमार भडाडा ,नन्द किशोर , प्रकाश नाथ सहित 170 बीएनएसएस में 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।