जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को पकड़ा है और उसके पास से एक देशी पिस्टल और एक एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपित के पास से एक चोरी का दुपहिया वाहन (बाइक) भी जब्त की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कानोता थाना कार्रवाई करते हुए 21 वर्षीय असफाक निवासी खोह जिला डीग को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस सहित चोरी का एक दुपहिया वाहन बरामद किया गया है।
जो थाना इलाके में स्थित आगरा रोड कानोता पुलिया के पास जब्त किए गए अवैध हथियार देशी कट्टे को बेचने की फिराक में खड़ा था। वहीं आरोपित से जब्त चोरी की बाइक को सोडाला थाना इलाके से चोरी करना सामने आया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित अपने गांव के दोस्त रौनक खान के साथ ट्रेन में बैठकर जयपुर आता और फिर जयपुर में वाहन चोरी कर अपने गांव में ले जाकर सस्ते दामों पर बेचता था। पुलिस आरोपी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।




















