जयपुर। गांधी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब की तस्करी करने वाले एक शराब तस्कर को पकडा है और उसके पास से 192 देशी शराब घूमर सहित एक दुपहिया वाहन भी जब्त की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गांधी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्कर सुमेश धानका निवासी झालाना डूंगरी जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 192 देसी शराब घूमर सहित एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस आरोपित से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछता करने में जुटी है।