पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, 1.96 लाख की लूट के मामले में एक आरोपी पकड़ा

0
270
Police arrested an accused in the case of robbery of Rs 1.96 lakh
Police arrested an accused in the case of robbery of Rs 1.96 lakh

जयपुर। पुलिस मुख्यालय स्थित सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार रात बड़ी कार्रवाई कर जोबनेर में हुई 1.96 लाख रुपए की लूट के मामले में आरोपी सागर बावरिया पुत्र कालूराम (54) निवासी नीमकाथाना को गिरफ्तार कर एक स्विफ्ट कार व बाइक जब्त की है। लूट की इस घटना में सहआरोपी एक नाबालिग को डिटेन कर 2.40 लाख के जाली नोट (चिल्ड्रन मनोरंजन बैंक), 10 हजार रुपये नगद एवं एक बाइक जब्त की।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि हरमाड़ा थाना इलाके में बेनाड रेलवे स्टेशन के पास जोबनेर लूट के 5-6 आरोपी खड़े हैं। इस सूचना पर टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देख वहां खड़े व्यक्ति फरार हो गए। वही एक नाबालिग को टीम ने घेर कर पकड़ लिया। नाबालिग की तलाशी में चिल्ड्रंस मनोरंजन बैंक के 500-500 नोट की 5 गड्डियां मिली। जिसके ऊपर व नीचे दो-दो असली 500 रुपये के नोट लगा रखे थे।

पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे यह नोट उसी के गांव के तेजाराम बावरिया व पप्पू राम बावरिया देते हैं। उनका एक गिरोह है। जिसमें इन दोनों के अलावा हंसराज बावरिया, ममता बावरिया, सागर बावरिया, जनेश बावरिया आदि शामिल है। नाबालिक ने अपने इन साथियों के साथ मिलकर जोबनेर में एक युवक से 1.96 लाख रुपए की लूट में शामिल होना बताया। साथ ही यह भी बताया कि वे इन नोटों को असली बताकर लोगों से ठगी किया करते हैं। जिसे हरमाड़ा थाना पुलिस ने ठगी के आरोप में निरुद्ध कर लिया।

इसी दौरान एएसआई बनवारी लाल को सूचना मिली कि जोबनेर में लूट का एक आरोपी सागर बावरिया बैनाड़ फाटक के पास किसी परिचित के यहां रुका हुआ है। इस पर टीम ने दबिश दी, जहां उन्हें आरोपी सागर मिल गया।

पुलिस को आरोपी के पास से एक स्विफ्ट कार व बाइक भी मिली है। दोनों गाड़ियों और आरोपी को डिटेन कर टीम ने जोबनेर थाना पुलिस को सौंप दिया। पुरानी टीवी की पिक्चर ट्यूब के नाम पर ठगी और लूट की घटना को देते हैं अनजान यह गिरोह पहले किसी अच्छे बंगले और मालदार आदमी की तलाश करते हैं।

जिसके लिए पूरी रेकी की जाती है। उसके बाद टारगेट को चिन्हित कर पुराने शटर वाले टीवी की पिक्चर ट्यूब लाखों में खरीदने का झांसा दिया जाता है। पिक्चर ट्यूब खरीदने के बहाने यह घरों में घुस जाते हैं। फिर हथियार के दम पर मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देते हैं। इसके अलावा यह गिरोह मोटी रकम लेकर निकले राहगीरों से भी लूट की वारदात किया करते हैं।

जोबनेर में लूट थे 1.96 लाख रुपए

बैनाड़ निवासी युवक ललित जाट 14 दिसम्बर की शाम अपने दोस्त संजीव के साथ जमीन खरीदने के लिए साइपेटे के 1.96 लाख लेकर निकले थे। प्लॉट देखने बस्सी टोल के पास कच्चे रास्ते से जा रहे थे। उस रोड़ पर एक स्विफ्ट गाड़ी व दो बाइक खड़ी थी। गाड़ी लेकर खड़े बदमाशों ने चोर चोर चिल्ला मारपीट की और रुपयों से भरा बैग छीन कर भगा दिया। रिपोर्ट पर थाना जोबनेर में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही थी। क्राइम ब्रांच ने मात्र 48 घण्टों के अंदर मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करवा नाबालिग को डिटेन करने में सफलता हासिल की है।

यह संपूर्ण करवाई एएसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन व पुलिस निरीक्षक श्री राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई मे एएसआई बनवारी लाल शर्मा की विशेष भूमिका व हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा की तकनीकी भूमिका रही। हेड कांस्टेबल महेश सोमरा व गोपाल धाबाई, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, विजय सिंह, गंगाराम, जितेंद्र कुमार व कांस्टेबल चालक दिनेश का सराहनीय सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here